नई दिल्ली :– आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का आम जिंदगी में इस्तेमाल बढ़ चुका है। हर कोई गूगल Gemini या ChatGPT का इस्तेमाल कर रहा है। ऑनलाइन सर्च से लेकर कंपनियों के कामकाज तक में AI का इस्तेमाल हो रहा है। कुछ साल पहले तक लोग AI के बारे में जानते भी नहीं थे, लेकिन आज के दौर में हर कोई इसे सीखना चाहता है। दुनियाभर में AI एक्सपर्ट्स की डिमांड भी बढ़ रही है।.AI जैसे संस्थान फ्री में AI कोर्सेज करवा रहे हैं। आइए ऐसे ही कोर्सेज के बारे में जानते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट का ये कोर्स उन सभी के लिए है, जो जनरेटिव AI सीखना चाहते हैं। ये कोर्स AI की पढ़ाई की शुरुआत कर रहे लोगों और एक्सपर्ट्स दोनों के लिए हैं। इस कोर्स को समझने के लिए आपको प्रोग्रामिंग आने की भी जरूरत नहीं है। Microsoft Learn द्वारा करवाए जाने वाला इस कोर्स में बुनियादी चीजें सिखाई जाती हैं। Python और TypeScript को उदाहरण के लिए साथ सीखने का मौका मिलेगा। कुल मिलाकर इसमें 18 पाठ हैं।
ये कोर्स 10 घंटे का है और कोर्सएरा पर उपलब्ध है। इस कोर्स में आप AI एक्सपर्ट्स से सीखेंगे और रियूजेबल प्रॉम्प्ट के जरिए एक लाइब्रेरी बना सकेंगे। इसमें Google AI एक्सपर्ट्स के वीडियो, AI के साथ प्रैक्टिस और इवैलुएशन भी शामिल हैं। कोर्स पूरा करने पर आपको एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा। गूगल के अनुसार, एक सफल प्रॉम्प्ट में औसतन 21 शब्द होते हैं। हालांकि, डेटा बताता है कि यूजर्स प्रॉम्प्ट अक्सर छोटे होते हैं, जिनमें नौ या उससे कम शब्द होते हैं। यह कोर्स यूजर्स को सही ढंग से प्रॉम्प्ट लिखने में मदद करता है।
गूगल क्लाउड के इस कोर्स को कोर्सएरा प्लस पर पढ़ा जा सकता है। इस कोर्स को पढ़ने के लिए सात लाख लोग पहले ही एनरॉल करा चुके हैं। कोर्स को पढ़ने के लिए ना एक्सपीरियंस चाहिए और ना ही टाइट शेड्यूल का पालन करना है। इसमें जनरेटिव AI की परिभाषाएं और कार्यप्रणाली, विभिन्न प्रकार के जनरेटिव AI मॉडल्स और उनके एप्लिकेशन की डिटेल्स शामिल है। कोर्स पूरा करने पर आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा जिसे आप अपने LinkedIn प्रोफाइल में जोड़ सकते हैं। यह कोर्स अंग्रेजी, हिंदी और फ्रेंच सहित 13 भाषाओं में उपलब्ध है और इसमें एक असाइनमेंट भी है।
ये कोर्स भी कोर्सएरा पर मौजूद है और जो लोग AI को शुरु से सीखना चाहते हैं, उनके लिए सबसे बेस्ट है। इसमें चार मॉड्यूल हैं और 17 लाख से ज्यादा लोग इसमें एनरॉल करा चुके हैं। यह कोर्स पूरा करने में लगभग छह घंटे लगते हैं और पूरा होने पर एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह 23 भाषाओं में उपलब्ध है और इसमें चार मूल्यांकन हैं। कोर्स के मॉड्यूल में AI क्या है?, AI प्रोजेक्ट्स बनाना, अपनी कंपनी में AI बनाना और AI और समाज शामिल हैं।