उत्तर प्रदेश :– चित्रकूट जिले में ठगों का एक गैंग पकड़ा गया, जो एटीएम के बाहर खड़े होकर लोगों की मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल देता था. फिर असली कार्ड से खाते से पैसे निकाल लेते थे. इस गिरोह ने कई लोगों को हजारों रुपये का चूना लगाया.
जब एक पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. एटीएम बूथ के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें तीन संदिग्ध नजर आए. पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ाई और आखिरकार तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
ये गैंग खासकर उन लोगों को निशाना बनाता था, जिन्हें एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत होती थी. जब कोई बुजुर्ग या अनजान व्यक्ति एटीएम में आता, तो गैंग का एक सदस्य मदद के बहाने उनके पास खड़ा हो जाता और धीरे-धीरे उन्हें भ्रमित कर कार्ड बदल देता.
ठग पहले पीड़ित से बातचीत में उलझाते और फिर खुद पैसे निकालने में मदद करने का नाटक करते. इसी दौरान वे पिन नंबर देख लेते और फिर असली कार्ड लेकर पैसे निकाल लेते. पीड़ित को जब तक शक होता, तब तक उनके खाते से हजारों रुपये निकल चुके होते.
एक पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जब वह एटीएम से पैसे निकालने गया तो तीन लोगों ने मदद के बहाने उसका कार्ड बदल दिया. बाद में जब वह घर पहुंचा, तो उसके मोबाइल पर 23 हजार रुपये निकाले जाने के मैसेज आए.
पुलिस ने सूचना के आधार पर गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 17 हजार रुपये नकद, एक दर्जन एटीएम कार्ड, एक स्कॉर्पियो, एक बाइक और अवैध हथियार बरामद किए गए. पूछताछ में पता चला कि वे लंबे समय से इस ठगी को अंजाम दे रहे थे.
गिरोह का मुख्य सरगना दिनेश पटेल पहले से एक बड़ा अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या, लूट और ठगी के 32 से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, उसके दो साथियों पर भी कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं.