रायपुर:- छत्तीसगढ़ में होली का रंग लोगों पर चढ़ गया है. होलिका दहन के बाद से देर रात से ही प्रदेश में होली की शुरुआत हो गई. शुक्रवार की सुबह से लोगों ने रंग गुलाल खेलना शुरू कर दिया है. जैसे जैसे दिन चढ़ेगा होली की खुमारी और छा जाएगी. घरों में लजीज पकवान बनाए गए हैं. ढोल नगाड़ों पर हुरियारे की टोली निकल रही है. रंगों, अबीर और गुलाल हवा में उड़ रहे हैं. रंग गुलाल से छत्तीसगढ़ की फिजा रंगीन हो चली है.
सीएम साय ने लोगों को दी बधाई: सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता को होली की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को शुभकामनाएं. यह रंगों का, भाईचारे का, प्रेम फैलाने का, मतभेदों को भूलने का और जीवन में नई शुरुआत करने का त्योहार है. मैं राज्य के सभी लोगों से शांति और भाईचारे के साथ होली मनाने का आग्रह करता हूं.
देश में धूमधाम से मनाई जा रही होली: देश में धूमधाम से होली मनाई जा रही है. लोग रंगों और संगीत के साथ होली की खुशियां मनाते देखे जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी होली के उत्सव का रंग देखते ही नजर आ रहा है. लोग रंगों, संगीत और पारंपरिक उत्सवों के साथ जश्न मना रहे हैं.
मथुरा और वृंदावन में होली के समारोह की धूम है. यहां दूर दूर से लोग होली मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. गुजिया और ठंडाई जैसे त्यौहारी व्यंजनों का लोग आनंद ले रहे हैं.
होली और जुमे को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम: इस बार होली और रमजान का जुमा एक साथ पड़ा है. इस वजह से रायपुर से लेकर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ पुलिस की हुडदंगियों पर पैनी नजर है. होली पर हुडदंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. शहर शहर में होली पर सुरक्षाबलों और पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है. जिससे सूबे में शांति व्यवस्था कायम रह सके.