कोरबा/ कुमारी डिम्पल,सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं लव कुमार लहरे व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी द्वारा जिला जेल कोरबा का भ्रमण कर विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी गई। जिला जेल में 226 अभिररक्षाधीन बंदी तथा 12 सजायफ्ता बंदी सहित कुल 238 बंदी जेल में निरूद्ध पाये गये।
कुमारी डिम्पल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जेल के सभी बैरकों में जाकर अभिरक्षाधीन बंदियों से जेल में भोजन व्यवस्था,साफ-सफाई सहित अभिरक्षाधीन बंदियों के प्रकरणों में अधिवक्ता नियुक्त किया गया अथवा नहीं किया गया के संबंध में जानकारी ली गई। अभिरक्षाधीन बंदियों जिनकी उम्र 18 वर्ष से 22 वर्ष तक के सभी बंदियों से पूछताछ की गई तथा ऐसे बंदी जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है ऐसे बंदियों को विधिक लाभ प्रदान किए जाने हेतु के संबंध में जानकारी दी गई।
श्री लव कुमार लहरे,व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी कोरबा द्वारा अभिरक्षाधीन बंदियों को उनके अरोपों के बारे में जानकारी है अथवा नहीं, उनके प्रकरण के संबंध में जानकारी है अथवा नहीं,प्रकरण में अधिवक्ता है अथवा नहीं, मुलाकाती आते हैं अथवा नहीं एवं जमानत के लाभ के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई। उक्त भ्रमण दौरान विजयानंद सिंह, सहायक जेल अधीक्षक, जिला जेल कोरबा उपस्थित रहे।
सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा जिला जेल का भ्रमण कर विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी गई
Previous Articleमां विंध्यवासिनी मंदिर में बावली का रहस्य, 36 साल बाद भक्तों के लिए खोलने की तैयारी…
Next Article Meet local singles wanting hookups