नई दिल्ली:– पहलगाम हमले के बाद से देश भर में आक्रोश फूट पड़ा है। पाकिस्तान को लेकर सरकार कड़े कदम उठा रही है। ऐसे में सरकार के सामने अमरनाथ यात्रा को लेकर भी कई तरह की खबरें आने लगी थी। यह भी चर्चा हो रही थी कि हमले के बाद अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी जाएगी। हालांकि कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल ने साफ कर दिया है कि अमरनाथ यात्रा रद्द नहीं की जाएगी। आतंकियों की कायराना हरकत से हम डरने वाले नहीं हैं और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
अमरनाथ यात्रा आने वाली 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इसके लिए काफी संख्या में यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया है। कश्मीर में आतंकी हमले के बाद पीयूष गोयल ने सरकार की ओर से सुरक्षित अमरनाथ यात्रा का आश्वासन दिलाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि कश्मीर में पर्यटन फिर से जल्द ही शुरू हो जाएगा। कोई भी आतंकी घटना कश्मीर के विकास को रोक नहीं पाएगी।
पहलगाम ट्रैक और बालटाल मार्ग से शुरू होगी यात्रा
गोयल ने कहा कि अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई को अनंतनाग में पहलगाम ट्रैक और गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग से एक साथ ही शुरू की जाएगी। सुरक्षा के बीच श्रद्दालु दर्शन के लिए जाएंगे। यात्रा 9 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी। सरकार ने पहले ही पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा रद्द करने की घोषणा के साथ भारत छोड़ने को कहा है। गोयल ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। उसे पाक के साथ व्यापारिक संबंध रखने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
15 अप्रैल से शुरू हुआ है पंजीकरण
इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर में शुरू हुआ। पंजीकरण देश भर में पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, जम्मू एवं कश्मीर बैंक और यस बैंक की 533 शाखाओं से हो रहा है। हर साल की तरह ही इस बार भी अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हमले के बाद भी अमरनाथ यात्रा को लेकर किसी ने बाबाधाम जाना कैंसिल नहीं कियाहै।