रायपुर। नगर पालिक निगम बीरगांव , जिला रायपुर आयुक्त द्वारा दावा आपत्ति सूचना जारी कर दी गई है। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु दिनांक 22.11.2019 को विज्ञापन जारी किया गया था । तदुपरांत मुल्यांकन समिति की बैठक 2 जून 2020 में लिये गये निर्णय अनुसार दावा आपत्ति हेतु प्राविधिक मुल्यांकन पत्रक का प्रकाशन 3 जून 2020 को करते हुये दिनांक 12 जून2020 तक आवेदिकाओं को दावा आपत्ति हेतु अवसर दिया गया था । अंतिम तिथि पश्चात् 25 जून 2020 को मुल्यांकन समिति की पुनः बैठक आयोजित हुई , जिसमें प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण किया गया.
बैठक में निराकरण के दौरान पाया गया कि कार्यकर्ता पद हेतु बीरगांव केन्द्र क्रमांक 10 इंदिरा गांधी वार्ड नं . 34 एवं बीरगांव केन्द्र क्रमांक 11 सुभाष चंद्र बोस वार्ड नं . 35 में कुछ आवेदिकाओं के नाम प्राविधिक मुल्यांकन पत्रक में सम्मिलित नहीं है । मुल्यांकन समिति द्वारा बीरगांव केन्द्र क्रमांक 10 एवं बीरगांव केन्द्र क्रमांक 11 हेतु मुल्यांकन पत्रक पुनः तैयार कर प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया । 25जून के दावा आपत्ति निराकरण हेतु आयोजित बैठक उपरांत मूल्यांकन समिति द्वारा तैयार की गई प्राविधिक मुल्यांकन पत्रक को पुनः दावा आपत्ति मंगाये जाने हेतु प्रेषित किया गया। जिसे नगर पालिक निगम बीरगांव कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया।
इसके बाद परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना धरसीवा 2 , जिला रायपुर ( छ.ग. ) द्वारा इस संबंध में दावा आपत्ति सूचना जारी किया गया। एकीकृत बाल विकास परियोजना धरसीवा 2 के नगर पालिक निगम बीरगांव क्षेत्रान्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का प्राविधिक मुल्यांकन पत्रक तैयार किया जाकर दावा – आपत्ति प्राप्त करने हेतु चस्पा की जाती है । प्राविधिक मुल्यांकन पत्रक के संबंध में दावा आपत्ति प्रमाणिक दस्तावेज सहित दिनांक 18.11.2021 सायं 5 बजे तक कार्यालय , परियोजना अधिकारी , एकीकृत बाल विकास परियोजना धरसीवां -2 , जनपद पंचायत के बाजू देना बैंक के पीछे में आमंत्रित किए जाते है । निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त किसी भी दावा आपत्ति आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।