छपरा, 29 नवम्बर। बिहार में सारण जिले के छपरा – मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव के समीप सोमवार को एक स्वर्ण व्यवसाई से अपराधियों ने पुलिस दल की जांच के नाम पर करीब 20 लाख रुपए की राशि लूट ली है।
पुलिस सूत्रों से आज यहां मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल का कोलकाता निवासी एक स्वर्ण व्यवसाई स्थानीय व्यवसायियों से रुपए की वसूली करने के बाद कार से वापस लौट रहा था। इसी दौरान छपरा – मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव के समीप कुछ अपराधियों ने पुलिस की वर्दी में उक्त व्यवसाई को रोकने के बाद उसके वाहन की जांच के नाम पर 20 लाख रुपए की राशि लूटने के साथ ही गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा थाना से लगभग 150 मीटर की दूरी पर उसके वाहन को एक झाड़ी में उतार दिया और फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि पीड़ित व्यवसाई वहां से गड़खा थाना पहुंचा तथा मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार भी गड़खा थाना पहुंचे जहां उन्होंने इस कांड का उद्भेदन करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
#diesel #petrol 20 lakh rupees america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community corona infected Covid Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery found in gold trader Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur Jagdalpur district lockdown Lockdowninchhattisgarh looted patients PM Narendra modi Police Prime Minister Narendra Modi Raigarh