नई दिल्ली। रूस के राष्ट्पति पुतिन आज छोटे से दौरे पर भारत आ रहे हैं इस दौरान वह भारत को एस-400 मिसाइल सिस्टम और एके-203 राइफल सहित कई ऐसे तोहफे दे सकते हैं जिससे चीन और पाकिस्तान की टेंशन बढ़ना तय है। एशिया-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति सहित और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर चर्चा होगी। पुतिन ने बीते हफ्ते ही कहा था कि वह पीएम मोदी के साथ रूस-भारत संबंधों को और विकसित करने के लिए खास चर्चा करना चाहते हैं।