भुवनेश्वर, 11 दिसंबर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को चार महीने के लिए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त पांच किलोग्राम चावल मुफ्त देने के शनिवार को निर्देश दिये।
श्री पटनायक के निर्देश के अनुसार मौजूदा कोविड -19 महामारी की स्थिति को देखते हुए राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के प्रत्येक लाभार्थी को दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक अतिरिक्त पांच किलोग्राम चावल मिलेगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत शामिल 2,88,528 परिवारों के 9,15,532 सदस्य इस योजना से लाभान्वित होंगे। इस योजना में करीब 4,578 टन चावल प्रति माह की दर से कुल 18,310,460 टन चावल राज्य पूल से आपूर्ति की जाएगी। राज्य के अपने कोष से इस योजना पर 68.13 करोड़ रुपये का व्यय होगा।
उन्होंने बताया कि इससे राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में नामांकित लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों के बराबर की सुविधा हासिल होगी।
Previous Articleघर बैठे खुद 5 मिनट में करिये ITR FILE, ये रहा सरल तरीका
Next Article ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत