मंडला, 11 दिसंबर । मध्यप्रदेश के मंडला जिले के मोती नाला थाना क्षेत्र में आज तड़के कार और ट्रक की भिडंत में कार सवार छत्तीसगढ़ के चार युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के मनोरी गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर तड़के रायपुर की ओर से आ रही एक कार की टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गयी। दुर्घटना इतनी वीभत्स थी कि कार सवार सभी चारों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान संदीप, कमलेश, ललित और कान्हा दुबे के रुप में हुयी है। यह सभी छत्तीसगढ़ के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि चारों युवक कार से छत्तीसगढ़ में एक मेले में गए थे, लेकिन वह घर न जाकर मंडला की ओर आ रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।