नयी दिल्ली, 16 दिसंबर। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 317 सक्रिय मामले घटने के साथ सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 87,245 रह गयी। जबकि कोरोना संक्रमण के 7974 नए मामले सामने आए। जो बुधवार के 6984 से अधिक हैं।
इस बीच कल देश में 60 लाख 12 हजार 425 कोविड टीके लगाये गये हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 35 करोड़ 25 लाख 36 हजार 986 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7974 नए मामले सामने आया और इस दौरान 7,948 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 41 लाख 54 हजार 879 हो गयी है। उक्त अवधि में 317 सक्रिय मामले घटकर इनकी कुल संख्या 87,245 रह गयी हैं तथा 347 और मरीज जिंदगी की जंग हार गये और इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 76 हजार 478 हो गया है।
देश में रिकवरी दर 98.38 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.25 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.37 फीसदी पर बरकरार है।
वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 174 घटकर 35,897 रह गए हैं। राज्य में 3,898 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 51,24,899 हो गयी है। इसी अवधि में 282 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 43,626 हो गयी है।
महाराष्ट्र में 14 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 10146 रह गयी है, जबकि 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,298 हो गया है। वहीं 929 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 64,94,617 हो गयी है।