बलौदाबाजार- भाटापारा, 18 दिसम्बर । खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में किया गया। जिसका समापन देर शाम विजेता एवं संभाग स्तरीय के लिए चयनित प्रतिभागियों को पुरुस्कृत कर किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विविध विधाओं के प्रतिभावान युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने और उपयुक्त मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा किया गया। इस प्रतियोगिता में शास्त्री गायान, बासुंरी वादन, हारमोनियम वादन, लोकनृत्य, लोकगीत,एकांकी नाटक, चित्रकला, विक्ज, वाद-विवाद, वक्तृत्व कला, कत्थक, भरतनाट्यम,तबला वादन छत्तीसगढ़ संस्कृति से खेल खो-खो, कबड्डी भौंरा,गेड़ी, फुगड़ी, वेश-भूषा एवं फूड फेस्टीवल जैसी विधांए सम्मिलित है। यह प्रतियोगिता 15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग हेतु आयोजित किया गया। जिले के छः विकासखंडों से चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लगभग 800 से अधिक महिला व पुरूष प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त आयेाजन में प्रदर्शन के आधार पर विजेता दल एवं प्रतिभागियों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय युवा महोत्सव से चयनित किया है।
विजेता परिणाम इस प्रकार है- 15 से 40 वर्ष में एकांकी नाटक प्रथम विकासखंड बलौदाबाजार द्वितीय भाटापारा,लोकनृत्य छत्तीसगढ़ संस्कृति विधा- करमा नाचा में प्रथम वि.खंड भाटापरा द्वितीय पलारी, राउत नाचा में प्रथम भाटापारा द्वितीय पलारी,पंथी नाचा मे प्रथम सिमगा द्वितीय बलौदाबाजार, सुआ नाचा प्रथम पलारी द्वितीय कसडोल, लोकनृत्य में प्रथम सिमगा एवं पलारी, एकल विधा में हारमोनियम से प्रथम पलारी वियजशंकर द्वितीय भाटापारा दुर्गेश प्रसाद, तबला वादन में प्रथम पलारी चन्द्रहाश साहू द्वितीय नारायण यादव,बांसुरी विधा में प्रथम बलौदाबाजार गनपत प्रसाद,कत्थक विधा से भाटापारा माया डहरिया द्वितीय बलौदाबाजार से अंयु गोस्वमी, भतरनाट्यम प्रथम सुरज कुमार, शास्त्रीन गायन विधा में प्रथम पलारी महेश कुमार उपाध्याय द्वितीय बिलाईगढ़ राज कुमार पटेल, लोकगीत विधा में प्रथम पलारी से चुरामाणी पाण्डेय द्वितीय बलौदाबाजार अमित कुमार यादव, खेलकूद- गेड़ी (पुरूष) में प्रथम पलारी घनश्याम भरद्वाज द्वितीय सिमगा फलेन्द्र निषाद, भौंरा (पुरूष) प्रथम भाटापारा सोनू यादव द्वितीय पलारी मानस वर्मा, भौंरा (महिला) से प्रथम भाटापारा डिम्पल मारकेंडे द्वितीय चाँदनी वर्मा, खो-खो (पुरूष) प्रथम भाटापारा द्वितीय बिलाईगढ़, खो-खो (महिला) प्रथम वि.खंड भाटापारा द्वितीय सिमगा, कबड्डी (पुरूष) से प्रथम ब.बाजार द्वितीय सिमगा, कबड्डी (महिला) से प्रथम बिलाईगढ़ द्वितीय कसडोल, फुगड़ी (महिला) से प्रथम गौतमी वैष्षव द्वितीय कसडोल करीना दीवान, वाद-विवाद विधा से प्रथम भाटापारा आयुष तिवारी द्वितीय पलारी शेख लजीम, चित्रकला प्रथम पलारी योगेश निर्मलकर द्वितीय भाटापारा चैताली साहू , निबंध प्रथम बिलाईगढ़ त्रिलोक कुमार हरिप्रिय द्वितीय कसडोल सिद्धांत श्रीवास, वेशभूषा प्रथम पलारी नेहा उपाध्याय द्वितीय बिलाईगढ़ निर्माला साहू, तत्कालिक भाषण प्रथम पलारी दीपक तिवारी द्वितीय बलौदाबाजार निष्ठा वाजपेयी, क्विज प्रथम बलौदाबाजार दीपान्जली यादव द्वितीय सिमगा मोहन धु्रव, फुड- फेस्टीवल बलौदाबाजार द्वितीय पलरी, 40 वर्ष अधिक में कबड्डी (पुरूष) प्रथम वि.खंड बिलाईगढ द्वितीय सिमगा, खो-खो (पुरूष) प्रथम,कसडोल द्वितीय बलौदाबाजार, लोकगती विधा से प्रथम बलौदाबाजार चैतुराम साहू द्वितीय खगेश यादव, एकल विधा मे बांसुरी वादन प्रथम पलारी गोविंदराम,शास्त्रीय गायन प्रथम बलौदाबाजार श्याम शुक्ला द्वितीय सिमगा आमुपाली बनर्जी, हारमोनियम प्रथम ब.बाजार के.के. वर्मा द्वितीय सिमगा आमुपाली बनर्जी, वाद-विवाद प्रथम सिमगा योगेश्वर साहू, चित्रकला प्रथम पलारी धर्मेन्द्र वर्मा द्वितीय भाटापार कृष्णा झरिया,निबंध से प्रथम भाटापारा निवेदिता वर्मा द्वितीय पलारी धर्मेन्द्र पटेल,वेशभूषा से प्रथम भाटापारा सवित्री ध्रुव द्वितीय सिमगा प्रिया रवानी,तत्कालिक भाषण से प्रथम भाटापारा संतोष साहू द्वितीय सिमगा भुनेश्वर वर्मा,क्विज से प्रथम पलारी धर्मेन्द्र पटेल द्वितीय सिमगा भुनेश्वर वर्मा, गेड़ी में प्रथम बिलाईगढ़ प्रहलाद कैर्वत्य द्वितीय पलारी धमेन्द्र वर्मा,भौंरा (पुरूष) से प्रथम पलारी भुनेवश्वर खरसे द्वितीय भाटापारा संतोष साहू भौंरा (महिला) प्रथम भाटापारा रोहिणी रजक, फुगड़ी (महिला)से प्रथम भाटापारा केसरी साहू, कबड्डी (महिला) प्रथम भाटापारा रहे।
जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, एसडीएम आईएएस प्रतिष्ठा ममगाईं,जिला व्यवहार एवं न्यायलाय से मुख्य व्यवहार न्यायाधीश के.के. सूर्यवन्सी,सचिव जिला विधिक प्राधिकारण एवं व्यवहार न्यायधीश मयूरा गुप्ता,प्राचार्य गुरूकुल इंग्लिश स्कूल बलौदाबाजार वंदाना तिवारी एवं प्रधान पाठक खोडस राम कश्यप द्वारा विजता दल एवं एकल विधा के प्रतिभागियों को पुस्कार वितरण किया गया। जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर बिजौरा ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष सहयोग जिला प्रशासन के समस्त विभाग, जिससें जिला पंचायत एवं समस्त जनपद पंचायत,जिला परिवहन विभाग,शिक्षा विभाग,नगर पालिका बलौदाबाजार,स्वस्थ्य विभाग, मीडिया के जनप्रतिनिधियों समते खेल एवं युवा कल्याण के नोडल अधिकारी विकासखंड भाटापारा से शरदा पंसारी, बलौदाबाजार शिवकुमार बांधे, बिलाईगढ़ अंथ्रेस मिंज,पलारी ईश्वर लाल साहू,कसडोल आलोक मिश्रा, सिमगा हरबंश निषाद का विशेष योगदान रहा।
#diesel #petrol america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community corona infected Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery division level were found in Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity Important contribution of youth festival india Jagdalpur Jagdalpur district Lockdowninchhattisgarh nurturing rural talent Omicron Omicron patients patients PM Narendra modi Police Raigarh rewarded selected participants