रायपुर Raipur : राजधानी रायपुर में आयोजित दो दिवसीय धर्म संसद के दौरान संत कालीचरण के बयान को लेकर छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। मामले को लेकर पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने एफआईआर दर्ज कराई है।
बता दें कि धर्म संसद के दौरान संत कालीचरण ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। अब इस मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान सामने आया है।
मामले को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत विचार है, इस पर हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी है। इसे लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। साधु संतों की वाणी पर किसी का कंट्रोल नहीं होता, वे अपनी सोच और विचार के हिसाब से बोलते हैं।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि धर्म संसद में देशभर के संत आते हैं, उन्हें बोलने की स्वतंत्रता है। अपनी समझ के हिसाब से अपनी बात रखते हैं। महात्मा गांधी राष्ट्रपिता है और हम सब उन्हें मानते रहेंगे।