कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन फरवरी को रायपुर आ रहे हैं। ऐसे में सरकार के साथ ही प्रशासनिक अमला भी तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार शाम उत्तर प्रदेश और पंजाब के चुनावी दौरे से लौटकर सीधे साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे। यहा उन्होंने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य सचिव अमिताभ जैन दोपहर को साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे थे। राहुल गांधी यहीं से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना का आगाज करने वाले हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को मुख्य कार्यक्रम स्थल, विभागीय प्रदर्शनी स्थल, पार्किंग एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जा रही विकास प्रदर्शनी सहित विभिन्न सेक्टरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल में आवागमन के साथ ही बिजली, पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की।
रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया, तीन फरवरी को यहां राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का उद्घाटन होना है। सेवाग्राम का शिलान्यास और छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति स्थल के शिलान्यास का कार्यक्रम है। यहां उसी की तैयारी चल रही है। विकास प्रदर्शन विशेषकर बस्तर की विकास और लाइवलीहुड एक्टिविटिज पर केंद्रित होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव डॉ. लोक शुक्ला, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह आदि भी वहां मौजूद रहे।
शिलान्यास की औपचारिकता सभा स्थल पर ही
अधिकारियों ने बताया, अभी तक के कार्यक्रम के मुताबिक तीनों कार्यक्रम यहीं होने हैं। राहुल गांधी यहां राजीव युवा मितान क्लब योजना का शुभारंभ भी करेंगे। इस मौके पर वे वर्धा की तर्ज पर नवा रायपुर में बनने वाले गांधी सेवा ग्राम और माना में स्थापित होने जा रहे अमर जवान ज्योति का भी भूमि पूजन करेंगे।