नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना संक्रमण के कम मामलों के बीच आज से दिल्ली खुलने के लिए तैयार हैं। स्कूलों में जहां सोमवार से घंटी बजेगी वहीं कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में भी छात्रों की चहलकदमी होगी। साथ ही स्विमिंग पूल के साथ जिम व स्पा सेंटर भी खोले जा रहे हैं। सभी दफ्तर 100 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे।
दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू का समय एक घंटा कम होगा जो कि रात 11 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक है। सभी रेस्तरां रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। इस संबंध में उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में निर्णय लिया गया था।
स्कूलों में आज कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई शुरू होगी। स्कूल अपनी क्षमता के हिसाब से बच्चों को बुला सकेंगे। स्कूल पहुंचने के दौरान छात्रों को अपने साथ सहमति पत्र ले जाना होगा। इस संबंध में स्कूलों की ओर से अभिभावकों को अनुमति पत्र भेज दिया गया था, जिस पर अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अपनी सहमति देनी थी। जो छात्र बिना अनुमति पत्र के स्कूल पहुंचेगा उसे स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा। स्कूल खोलने के लिए प्रशासन की ओर से शनिवार तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। स्कूलों में हाईब्रिड यानि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में ही पढ़ाई जारी रहेगी।
दिल्ली सरकार के तकनीकी संस्थानों को खुलने को लेकर सोमवार को बैठक होगी। हालांकि, सोमवार से नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) को छात्रों के लिए खोला जा रहा है। साथ ही 100 फीसदी क्षमता के साथ कॉलेज स्टॉफ को भी उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। इस दिशा में शनिवार तक कॉलेज की ओर से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया था। अंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। कॉलेज खुलने के साथ बच्चों के लिए शारीरिक दूरी का पालन कर बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं, दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) और इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) में सोमवार को बैठक कर कॉलेज खुलने के लिए तिथि तय की जाएगी। इसके बाद छात्रों को चरणबद्ध तरीके से बुलाया जा सकता है।
आज से जिम और स्पा सेंटर को खोलने के लिए संचालकों की पूरी तैयारी है। डीडीएमए के फैसले पर राहत जताते हुए जिम और स्पा संचालकों का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से उद्योग को काफी नुकसान हुआ है। घटते संक्रमण के बीच दोबारा से जिम और स्पा खुलने से अर्थव्यवस्था के फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद है। कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए संचालकों ने अपने परिसर में सैनेटाइजेशन करवाने के साथ सैनिटाइजर मशीन की भी व्यवस्था की है। साथ ही जिम और स्पा में प्रवेश से पहले प्रत्येक आंगुतक के शरीर के तापमान की डिजीटल थर्मामीटर से जांच की जाएगी। यदि तापमान सामान्य से अधिक होगा तो उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा।