सिंध,9 फरवरी । पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो नाबालिग राजपूत लड़कियों को अगवा कर उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।
पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) असद चौधरी के हवाले से मंगलवार को बताया कि राजपूत समुदाय की दो लड़कियों का छह फरवरी को अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने सिंध के मीरपुरखास जिले के नाओकोट इलाके में छापे मारकर किशोरियों को बरामद किया।
उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच में लड़कियों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
लड़कियों के अगवा होने के बाद राजपूत समुदाय के लोगों ने उनका पता लगाये जाने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया था।
प्रदर्शनकारियों ने इलाके की पुलिस और आरोपियों के खिलाफ नारे लगाते हुए सड़क के बीचोबीच आग लगा दी और वहीं धरने पर बैठ गये। इसके कारण कई घंटों तक यातायात बाधित रहा।