सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 135 अंक की गिरावट के साथ 57,756 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 39 अंक टूटकर 17275 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।
इन शेयरों में आई गिरावट
बाजार खुलने के साथ ही लगभग 734 शेयर में तेजी आई, जबकि 1128 शेयरों में गिरावट आई और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान में विप्रो, टेक महिंद्रा, सिप्ला, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक के शेयर थे, जबकि लाभ वाले शेयरों में कोल इंडिया, एनटीपीसी, यूपीएल, टाटा स्टील और आईओसी शामिल थे।गुरुवार को टूटकर हुआ था बंद
गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र गुरुवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की थी, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स जहां 105 अंक की गिरावट लेते हुए 57,892 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 18 अंक टूटकर 17,305 के पार पहुंचकर बंद हुआ था।