भिलाई, 19 फरवरी। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु इस “अभिव्यक्ति ” ऐप का शुभारंभ 18 फरवरी नेवई थाना क्षेत्र से किया गया। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले महिलाओं को अपने मोबाईल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करना है, जिसमें उन्हें साईन इन करना है, अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओटीपी आयेगा उसे ऐप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत को बस एक क्लिक पर अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है।
एसएसपी बद्रीनारायण मीणा ने बताया कि इस एप्लीकेशन में महिलाएं एवं लड़कियां अपनी समस्या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकती है और ऑनलाइन अपनी शिकायतों के निराकरण के स्टेटस को भी देख सकती है इसकी जानकारी भी उपस्थित महिलाओं को दी गई साथ ही साथ महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप को डाउनलोड भी कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान नेवई थाना प्रभारी भारती मरकाम ,महिला थाना प्रभारी सी तिर्की ,आई यू सी ए डब्ल्यू निरीक्षक वी प्रभा राव प्रभारी निरीक्षक साइबर गौरव तिवारी ,रक्षा टीम संगीता मिश्रा एवं आम नागरिक गणों में रिसाली नगर निगम महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर अन्य नेवई क्षेत्र की मितानिन लोग भी उपस्थित थे। इस ऐप के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) मीता पवार ने बताया कि में अभिव्यक्ति ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा।