
रिपोर्ट रवि गोस्वामी सीतापुर सरगुजा
सरगुजा- ब्लॉक स्तरीय अंगना मा शिक्षा 2.0 मेला सह प्रशिक्षण का आयोजन बीईओ प्रांगण के प्राथमिक शाला सीतापुर में किया गया । जिसमें सभी संकुलों के एक एक शिक्षक कुल 30
शिक्षक और 20बच्चों की माताएं उपस्थित रहीं। बच्चों का दक्षता परीक्षण 9 काउंटर के द्वारा किया गया। माताओं को सपोर्ट कार्ड वितरण करते हुए प्रथम के सदस्य नोगेश साहू जी ने माताओं का उन्मुखीकरण किया।

संभाग स्तर पर अंगनामर शिक्षा पाठ 2.0 मेला सह प्रशिक्षण का उद्घाटन अंबिकापुर विकास खंड के प्राथमिक शाला जूना पारस होगा परिसर में संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग श्री हेमंत उपाध्याय जी के द्वारा किया गया था जिसके परिपालन में सभी ब्लाकों में मेला सह प्रशिक्षण देते हुए कक्षा पहली दूसरी की शिक्षिका एवं माताओं को जारी है। आज इसी क्रम में सीतापुर ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित माताओं ,बच्चों शिक्षकों से रूबरू होते हुए सीतापुर बीईओ मिथलेश सिंह सेंगर ने कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत पालन विद्यालय में कराते हुए लर्निंग लास को पूर्ण करने सतत् प्रयास की जरूरत है ।अंगना मां शिक्षा अब हर बच्चों के आंगन तक पहुंच रहा है , जिसमें माताएं शिक्षिका के रोल में रहेंगी।सभी विद्यालय की शिक्षिकाओं मोनिटरिंग करते हुए इस शिक्षा सत्र के 15 मई तक सफलता प्राप्त करने हेतु प्रयास बहुत जरूरी है। इसी क्रम में एबीईओ महेश सोनी ने अंगना मां शिक्षा कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा मां प्रथम गुरु के रूप में आदिकाल से सुशोभित है ,माताओं को जागृत कर बच्चों के भविष्य गढ़ने का कार्य बहुत पवित्र है ।इसकी सफलता हेतु सभी शिक्षकों को शपथ बद्ध होना जरूरी है।आज के प्रशिक्षण में शाला प्रबंधन समिति, माताएं,जिले से उपस्थित DPMU नीतिमा एलिशा , कार्यक्रम प्रभारी SRG अनिता तिवारी,DRG करूणा यादव और उनके सहयोगी उपस्थित रहे।