
रिपोटर सूरज साहू Tv36 hindushtan
पथरिया – नगर से तीन किलोमीटर दूर स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक जरेली पेंड्री में दिन शुक्रवार को शाला प्रवेशउत्सव मनाया गया।
जिसमें शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाओ के द्वारा प्रवेशद्वार पर शाला में नव प्रवेश की बच्चों के सिर में तिलक लगाकर स्वागत के साथ शाला प्रवेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सवर्प्रथम माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अचर्ना कर प्रारंभ किया गया । शाला प्रेवश उत्सव में शाला प्राचार्य समीर मंडन ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास की कल्पना अधूरी है पढ़ लिखकर ही बच्चे विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकते है । जिसके बाद सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा विशेष प्रार्थना किया गया । साथ ही शालेय परिवार ने सर्वमंगल कामना एंव वातावरण की शुद्धि के लिए यज्ञ हवन भी किया गया | कार्यक्रम में शिक्षक श्रीकांत कश्यप ने मंत्रोच्चार कर यज्ञ अग्नि प्रज्वलित एंव विधि-विधान से विद्यार्थियों की उत्तम स्वस्थ उज्जवल भविष्य व विश्व कल्याण की कामना की गई |