
सरगुजा। जब बच्चों ने ली सीएम की क्लास, मुख्यमंत्री से बच्चों ने पूछे सवाल… मुख्यमंत्री ने बड़ी तसल्ली से सारे सवालों के जवाब दिए.
जब बच्चों ने ली सीएम भूपेश बघेल की क्लास — Pappu Farishta Journalist by birth (@pappu_farishta) May 6, 2022 सरगुजा जिले के रघुनाथनगर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य केंद्र में नई एक्सरे मशीन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की हितग्राही को 1400/- रूपए का चेक दिया। साथ ही दो दिन की नवजात की मां को उसका जन्म प्रमाण पत्र दिया।
एवं बुजुर्ग महिला मरीजों से की बात, सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. सीएम ने रघुनाथनगर तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। राजस्व प्रकरणों की जानकारी प्रभारी तहसीलदार से ली. तहसील निर्माण के लिए रघुनाथनगर के लोगों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।