
विद्यार्थी उपलब्धि हासिल कर अपने विद्यालय, माता-पिता, समाज एवं देश का करें नाम रौशन – जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू
रिपोर्टर//जितेश्वर साहू tv 36 हिन्दुस्तान
मुंगेली 01 अगस्त 2022//सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति द्वारा ग्राम-भारती में तीन दिवसीय प्राचार्य , प्रधानाचार्य वार्षिक कार्य योजना बैठक सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य. विद्यालय (पेंडाराकापा) सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के अंतिम दिन 31 जुलाई को मुख्यातिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू शामिल हुई। इस दौरान विद्यालय की ओर से जिपं सदस्य साहू को श्रीफल और शॉल भेंट कर सम्मान किया।

मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन के महत्वपूर्ण कालखण्ड का सदुपयोग करते हुए जीवन में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर अपने माता-पिता, विद्यालय, देश एवं समाज का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति बच्चों को संस्कृति और संस्कार से जोड़ती है, यदि हमारे पास संस्कार, संस्कृति होंगे तो हम अपना , समाज और देश के विकास करेंगे। शिक्षा का सही अर्थ संस्कार ही है लेकिन भौतिक वादी युग में भौतिकता की चकाचौंध में हम अपने संस्कार और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं, सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति हमें हमारे संस्कृति और संस्कार से जोड़ती है, सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति का उद्देश्य सिर्फ शहरी और ग्रामीण बच्चों को हमारा संस्कृति प्रदान करना नहीं है बल्कि वनांचल क्षेत्र में रहने वाले बच्चों तक भी अपनी संस्कृति का प्रचार प्रसार करना है। जिपं सदस्य दुर्गा साहू ने कहा कि सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति पूरे भारत देश में सबसे बड़ी अप्रशासनिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले सामाजसेवी संस्था है। शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। तदुपरांत मुख्यातिथि द्वारा विद्यार्थियों को तिलक लगाकर एवं शील्ड भेंट सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम भारती के अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय,
ग्राम पंचायत, नवागांव चीनू के सरपंच नीतेश भारद्वाज, ग्राम कोसमा के सरपंच उमाशंकर साहू, विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक-शिक्षिका सहित बड़ी सँख्या में विद्यार्थीगण मौजूद रहे।