रायपुर। पुलिस ने एक कंडक्टर को गिरफ्तार किया है। इसने अपने ट्रक ड्राइवर की जान लेने की कोशिश की। खतरनाक तरीके से हमला करते हुए कंडक्टर ने ट्रक ड्राइवर का गला रेत दिया, चेहरे और जिस्म पर कई बार चाकू से वार किए। बदमाश यहीं नहीं रुका, बुरी तरह से पीटते हुए ट्रक के ड्राइवर को उसने ट्रक से नीचे गिरा दिया और इसके बाद ट्रक लूट कर भाग गया। काफी देर तक वह सड़क पर ट्रक दौड़ाता रहा। पुलिस की टीम ने उसे ट्रेस कर लिया और अब हमलावर कंडक्टर पुलिस की गिरफ्त में है।
मामला रायपुर के अभनपुर इलाके का है। संतोष बघेल नाम का ड्राइवर जगदलपुर से लोहा और गिट्टी लेकर रायपुर आ रहा था। रास्ते में इसे कंडक्टर का काम करने वाला नरेश वर्मा मिला। बलौदाबाजार का रहने वाला नरेश वर्मा रास्ते में संतोष से घुल मिल गया और कंडक्टर की तरह रायपुर आने को राजी हो गया। नरेश वर्मा ने पहले से ही ट्रक को लूटने की प्लानिंग कर रखी थी। लिहाजा शॉर्टकट का बहाना करते हुए उसने संतोष का रास्ता भटका दिया, रायपुर आने की बजाय वह उसे गरियाबंद लेकर चला गया। उसके बाद वहां से अभनपुर पहुंचा और यही ट्रक में रखे चाकू से संतोष पर हमला कर दिया और ट्रक लेकर भाग गया। सड़क पर लहूलुहान पड़े ड्राइवर संतोष की कुछ लोगों ने मदद की और मामला पुलिस के पास पहुंचा। ट्रक लेकर भागा नरेश बलोदाबाजार की ओर जाना चाह रहा था, मगर अभनपुर में रास्ता भटक गया कुछ ही देर बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने उसे घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया। इस कांड में जख्मी हुए ड्राइवर संतोष बघेल का रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक बरामद कर लिया है और आरोपी नरेश से पूछताछ की जा रही है।