सांकरा। थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग घटनाओं में 2 व्यक्तियों ने कीटनाशक सेवन कर लिया था. तबियत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पहली घटना ग्राम सल्डीह की है, जहाँ एक व्यक्ति ने अज्ञात कारण से किटनासक दवाई का सेवन कर लिया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक रंजीत भोई पिता मंशाराम भोई उम्र 45 साल ग्राम सल्डीह का निवासी था.
वहीं, ग्राम कुसभांठा में 7 जून को एक युवक ने अज्ञात कारण से किटनाशक दवाई का सेवन कर लिया था. तबियत खराब होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक वरूण बरिहा पिता फिरतू बरिहा उम्र 24 साल ग्राम कुसभांठा थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार का निवासी था. पुलिस ने दोनों ही मामलों की रिपोर्ट पर से असल नंबरी मर्ग कायम कर जांच विवेचना मैं लिया गया है