रायपुर। राजधानी रायपुर में जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे, वहां अनेक लोगों के पर्सनल सामान चोरी हो गए। किसी के जेब से पर्स पार हो गया तो किसी के जूते ही खो गए। यही नहीं पार्टी के रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष ऊधो वर्मा के तो 50 हजार नगदी रुपए तक गायब हो गए। खबर को कवर करने पहुंचे एक मीडियाकर्मी का पहचान पत्र भी गायब हो गया। एक कार्यकर्ता का मोबाइल पार हो गया। घटना के मुताबिक लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ ऐसी घटनाएं हुई हैं। फिलहाल पुलिस में वर्मा ने ही शिकायत की है। कांग्रेस के प्रदर्शन में ही नहीं जेबकतरों का ऐसा गिरोह ऐसे और भी कार्यक्रमों में घुसकर वारदात को अंजाम देता है।