कानपुर, उत्तर प्रदेश। आप सभी ने छुट्टियों के लिए कभी न कभी आवेदन दिया होगा। वजह भी कभी पेट दर्द, तबियत खराब, शादी, छट्ठी, शोक कार्यक्रम जैसी अन्य वजह रही होगी लेकिन सोशल मीडिया में एक ऐसा आवेदन पत्र वायरल हो रहा है जिसे देख कर हर कोई लोट पोट हो गया। ये मामला है कानपुर का जहां एक क्लर्क ने BEO से छुट्टी की मांग करते हुए आवेदन पत्र दिया।
इस दौरान क्लर्क ने जो वजह लिखी वो बेहद हैरान करने वाली और मजेदार थी। क्लर्क ने लिखा कि पत्नी को मायके से लिवाकर लाने के लिए अवकाश प्रार्थना पत्र। शिक्षा विभाग के BEO ऑफिस में क्लर्क शमशाद अहमद ने BEO को पत्र में लिखा – इस संबंध में आपको संज्ञान में लाना है कि पत्नी से प्यार-मोहबत की बात को लेकर तकरार हो गई है पत्नी, बड़ी बेटी और दो बच्चों को लेकर मायके चली गई है।
उसे मायके से मनाकर लाने के लिए गांव जाना है। इसलिए आप से निवेदन है कि मुझे छुट्टी देने की कृपा करें। क्लर्क की भावनाओं की कदर करते हुए उसे छुट्टी तो दे दी गई साथ ही ये आवेदन पत्र अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।