जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र के मारूति मंडपम में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने बताया कि पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है। पुलिस ने मामले मेें हत्या का अपराध दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि घटना देर रात की है। जहां पहले तो युवक पर धारदार हथियार से कई बार वार किए गए, उसके बाद युवक पर पत्थर पटक दिया गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सुबह पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद गढ़ा थाना पुलिस और सीएसपी तुषार सिंह मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोरस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का नाम सौरभ बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश से हत्या होना बताया जा रहा हैं। वहीं पुलिस हत्या का अपराध दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।