भोपाल। देश के अलग-अलग राज्यों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मप्र में मानसून मेहरबान हो गया है। एमपी में 6 वेदर सिस्टम एक्टिव हो चुका है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आज पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज पुरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी।
MP Weather Update: बता दें मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग में प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ग्वालियर और दतिया जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं भोपाल और मंदसौर जिलें में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी भी दी है।