रायपुर। आज प्रदेश के बॉक्सिंग प्रेमियों के लिए बड़ा दिन हैं। आज शाम प्रदेश में पहली बार पहली बार ‘द जंगल रंबल’ बॉक्सिंग फाइट का आगाज होना हैं। यह मैच इंडोर स्टेडियम में शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंदर सिंह और घाना के बॉक्सर एलियासु सुले के बीच होगा। इस आयोजन में देश के कई बॉक्सर भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के एक भी बॉक्सर ने हिस्सा नहीं लिया है, लेकिन प्रदेश के बॉक्सर को फ्री में पास दिया जाएगा ताकि वे इस प्रोफेशनल मैच को देखे और अपने फ्यूचर के लिए कुछ सींख पाए।
इस मैच में भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट विजेंदर सिंह और घाना के दिग्गज खिलाड़ी इलियासु सुले अपने टेकनीक आजमाकर एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश करेंगे। विजेंदर सिंह काफी शानदार खिलाड़ी हैं वहीं इलियासु सुले अपने पिछले आठ मुक़ाबले नाकआउट से जीते हैं अगर आजा के मुकाबले में विजेंदर सिंह को नाक आउट कर देते हैं तो वे अपने नाम नया कीर्तिमान दर्ज करा लेंगे।
कहाँ और कैसे देखे मैच
यह मुकाबला आज शाम 6:30 बजे से राजधानी के इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आपने अभी तक इसकी टिकट नहीं खरीदी हैं तो ऑनलाइन साइट Bookmyshow पर जा कर अपना टिकिट बुक करा सकते हैं। वही अगर घर बैठे मैच का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्लेस्टोर से Voot app डाउनलोड करना पड़ेगा।