नई दिल्ली : बॉलवुड और टीवी की ड्रामा क्वीन कहे जाने वाली राखी सावंत जहां भी जाती हैं एक अलग सा माहौल बना देती हैं, जिससे लोगों का एंटरटेनमेंट होता है. ऐसे में राखी जो भी करती हैं उसकी फोटो और वीडियो वायरल होना तो लाजिमी है. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया,जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो में राखी सावंत को फेक बेबी बंप के साथ देखा जा रहा है. मजेदार बात तो ये है कि राखी सावंत ने इस बेबी बंप को दो गुब्बारों के संग क्रिएट किया है.
वीडियो में राखी सावंत फेक बेबी बंप के संग जिम आउटफिट पहने हुए नजर आ रही हैं, इस दौरान ड्रामा क्वीन संग उनका एक दोस्त भी नजर आ रहा है.राखी के इस वीडियो पर ट्रोलर्स उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं, तो यूजर्स उनको खरी-खोटी सुना रहे हैं. इतना ही नहीं वो पैपारजी से खूब सारी अजीबो-गरीब बातें भी करती नजर आ रही हैं. राखी कहती हैं कि ‘मेरे दिल में आदिल है और वो इस बच्चे के पिता है. आजकल धरती पर पाप बढ़ रहा है तो ऐसे में मैं एक मसीहा का जन्म देने वाली हूं.