रिपोर्ट रमाकांत सोनी संभाग ब्यूरो रीवा
रीवा/जिले के बसामन मामा गौवंश अभ्यारण्य के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल बसामन मामा गौवंश वन्य अभ्यारण्य में 10 हजार गौवंश के सेवा आश्रम हेतु चल रहे निर्माणाधीन कार्यों की ली आवश्यक समीक्षा बैठक लिए गए निर्णय। इस महत्वपूर्ण बैठक में सेमरिया विधायक के•पी त्रिपाठी, कलेक्टर मनोज पुष्प, जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिरमौर नीलमणि अग्निहोत्री, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री के•के गर्ग,सहित जनपद स्तर के अधिकारीगण एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में विस्तृत कार्य योजनाओं पर चर्चा कर हो रही देरी एवं आने वाली बाधाओं को दूर कर विकास कार्य को द्रुतगति से करने संबंधित निर्णय लिए गए।