रायपुर : NEET यूजी परीक्षा परिणामों का इंतज़ार कर रहे लगभग 18 लाख छात्रों का इंतजार डेढ़ महीने बाद खत्म हो गया है। एनटीए ने NEET यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का ने टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली के वत्स आशीष और तीसरे स्थान पर कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण है।
छत्तीसगढ़ के ओम प्रभु ने NEET यूजी की परीक्षा में 44वां स्थान प्राप्त किया है। छात्र अपना रिजल्ट NEET यूजीकी ऑफिसियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।