भोपाल: दिवाली आते ही सौगातों की बौछार होने लगी है। जहां एक ओर प्रदेश की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत डीए में बढ़ोतरी की सौगात दी है तो वहीं अब नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों को सौगात देने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की ओर से सरकार को प्रस्ताव दिया जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को बड़ी सौगात दे सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार जनप्रतिनिधियों के वेतन-भत्ते में 33 से 87% की बढ़ोतरी कर सकती है। बता दें कि 12 साल पहले नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों की सैलरी और भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी।
बताया जा रहा है कि वेतन भत्ते में बढ़ोतरी के बाद बड़े शहरों के महापौर को 20 हजार प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाएगा। वहीं, पार्षदों की सैलरी अब 10 हजार रुपए तक हो सकती है।