प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज (20 अक्टूबर) दूसरा दिन है और पीएम मोदी आज केवडिया में मिशन लाइफ लॉन्च करेंगे. इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी मौजूद होंगे. मिशन लाइफ भारत द्वारा चलाया जाने वाला एक ग्लोबल अभियान है, जिसका मकसद पर्यावरण की रक्षा करना है. पीएम मोदी मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में भी शामिल होंगे.