*रीवा-* जब पूरा देश दीपावली का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मना रहा था तब मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक महिला का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था
जी हां जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत राजाधौ गांव में दीपावली की रात्रि मृतिका कलावती कोरी 36 वर्षीया का शव सुबह फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला वही ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा आनन-फानन में पुलिस को आवेदन देकर तत्काल शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया
जैसे ही इस बात की जानकारी मायके पक्ष के लोगों को हुई तो मायके वाले हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाने लगे एवं शाहपुर थाना पहुंच गए लेकिन थाने में परिजनों की मुलाकात एक एएसआई से हो गई जिस कारण से परिजनों को एएसआई के द्वारा गाली गलौज करके हटा दिया गया वहीं इस बात की जानकारी खबर के माध्यम से जैसे ही पुलिस अधीक्षक रीवा को मिली तो पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल इस पर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया
वही थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा परिजनों को समझाइश दी गई यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द जांच कर लिया जाएगा जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी हालांकि इस मामले पर जब थाना प्रभारी शाहपुर से बात की गई तो बताया गया कि मामला दर्ज कर लिया गया है मायके वालों का भी बयान दर्ज करवाकर मायके वालों को समझाइश दी गई जब मायके वाले पूर्ण तरह से संतुष्ट हो गए तब शव का अंतिम संस्कार करवा गया.
थाना प्रभारी ने आस्वशथ किया अगर यह हत्या है तो किसी भी हाल में आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कुछ कहना सही नहीं रहेगा।