बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर उसे नशीली गोलियां देने और चार माह तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोप में 73 वर्षीय वृद्ध को गिरफ्तार किया है। 8 अगस्त को नाबालिग के पिता ने तोरवा थाने में सूचना दी कि उनकी बेटी लापता है. उसे शक है कि कोई उसे बहला- फुसलाकर ले गया है। पॉक्सो एक्ट और अपहरण के तहत मामला दर्ज करने के बाद पुलिस को हरियाणा के रूप नगर, रोपड़ के जसबीर सिंह उर्फ हरदीप सिंह उर्फ परमवीर सिंह पर संदेह हुआ। जो अपने वर्तमान निवास तोरवा से गायब हो गया।
अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. 1 दिसंबर को उसे कटनी रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिया गया और नाबालिग को भी उसके कब्जे से मुक्त करा लिया गया.