नई दिल्ली :– महंगाई के इस दौर में जब भी किसी चीज या सामान के सस्ते होने की जानकारी सामने आती है तो सबसे ज्यादा खुशी आम आदमी के चेहरे पर देखने को मिलती है। इसी खुशी में चार चांद लगाने वाली एक और जानकारी हम आपको साथ साझा करने वाले है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब सरकार की ओर से गैस सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी गई है। अब इन लोगों को मात्र 450 रूपये में गैस सिलेंडर मुहैया कराए जाएंगे।
आम आदमी को अब सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया जा रहा है। आम लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए एक और नई मुहीम चलाई जा रही है। अब इन लोगों को गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) लेने के लिए ज्यादा नही बल्कि केवल 450 रूपयों की जरूरत होगी। पुराने डाटा को उठाकर देखा जाए तो भारत में हर साल भुखमरी की वजह से कई लोगों की जान चली जाती है। ऐसे में देश के करोड़ों लोगों को सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत बेहद कम कीमत पर राशन मुहैया करा रही है। हालांकि, राशन की सुविधा लेने के लिए के लिए आपके पास राशन कार्ड का होना जरूरी है। अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप कम कीमत पर मिलने वाले राशन की सुविधा प्राप्त नहीं कर सकते हैं। ऐसे ही एक और सुविधा की शुरूआत की गई है जो आपको राशनकार्ड के आधार पर उपलबध कराई जाएगी।
लेकिन अब आपको एक और बात बता दें कि राशन कार्ड का इस्तेमाल करके आप केवल राशन की ही सुविधा ही नहीं बल्कि कई अन्य योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं। राजस्थान सरकार राशन कार्ड धारकों को महज 450 रुपये की कीमत पर एलपीजी गैस सिलेंडर प्रदान कर रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
क्या है राजस्थान सरकार की परियोजना
सरकार की इस योजना के अंतर्गत राजस्थान में सरकार राज्य के राशन कार्ड धारकों को सस्ती कीमत पर गैस सिलेंडर प्रदान करेगी। इसके लिए राशन कार्ड धारकों को मात्र 450 रुपये ही देने होंगे।
इससे पहले कि अगर बात करें तो आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि 450 रुपये में अभी तक उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर दिया जाता था। हालांकि, अब राजस्थान में वे लोग जिनके पास राशन कार्ड है वे भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
योजना का लाभ लेने के लिए करना होगा ये काम
राज्य के लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड धारकों को अपनी एलपीजी आईडी को राशन कार्ड से लिंक कराना होगा। एलपीजी आईडी को राशन कार्ड से लिंक कराने के बाद ही वे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
68 लाख परिवारों को मिलेगा सस्ते सिलेंडर का लाभ
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत एक करोड़ से ज्यादा परिवार कम कीमत पर राशन की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इसमें करीब 37 लाख परिवारों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 450 रुपये में गैस सिलेंडर का लाभ मिल रहा है। वहीं राजस्थान सरकार की इस योजना के अंतर्गत अब राज्य के करीब 68 लाख परिवारों को राशन कार्ड पर 450 रुपये की कीमत पर गैस सिलेंडर दिया जाएगा।