उत्तरप्रदेश:- UP पुलिस के एनकाउंटर में एक भाजपा नेता की पत्नी की मौत हो गई। जिस वक्त फायरिंग हुई महिला ड्यूटी से लौट रही थी। UP पुलिस ने खबर मिलने पर खुद ही ऑपरेशन प्लान किया था लेकिन एनकाउंटर के दौरान माफिया ने 12 पुलिसवालों को करीब एक घंटे तक बंधक बनाए रखा उत्तराखंड पुलिस की टीम है जो मुरादबाद के कॉसमॉस अस्पताल में तैनात की गई है। इसी अस्पताल में मुरादाबाद पुलिस के 6 कर्मचारी एडमिट हैं ये सभी गुरप्रीत की हत्या में उत्तराखंड में वांटेड हो गए हैं।पुलिस की गाड़ी फूंक दी, हथियार लूटे महिला की मौत से नाराज ग्रामीणों के गुस्से का फायदा उठाकर फरार हो गया। वहीं, गुरुवार दोपहर में उत्तराखंड पुलिस की टीम है, मुरादबाद के कॉसमॉस अस्पताल में तैनात की गई। अब घायल पुलिस कर्मी उत्तराखंड पुलिस की निगरानी में हैयहां पर पुलिस को दो पिस्टल पड़ी हुईं मिली थीं, जहां पर फॉरेंसिक टीम ने कागज पर लिखकर रख दिया।
यहां पर पुलिस को दो पिस्टल पड़ी हुईं मिली थीं, जहां पर फॉरेंसिक टीम ने कागज पर लिखकर रख दिया।
फार्म हाउस में फर्स्ट फ्लोर की बॉलकनी में यहीं लगी थी गुरप्रीत को गोली फॉरेंसिक टीम यहां का पत्थर तोड़कर साथ ले गई है
फार्म हाउस में फर्स्ट फ्लोर की बॉलकनी में यहीं लगी थी गुरप्रीत को गोली। फॉरेंसिक टीम यहां का पत्थर तोड़कर साथ ले गई है।
मौत की खबर पर घर के बाहर लगी हजारों लोगों की भीड़
मौत की खबर पर घर के बाहर लगी हजारों लोगों की भीड़