मध्यप्रदेश:– अमरकंटक में जैन मंदिर परिसर की 15 दुकानों में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। सभी दुकानें तिरपाल और टीन शेड से बनी थीं, जिससे आग तेजी से फैल गई। आग में प्रसाद, सौंदर्य प्रसाधन, गिफ्ट और खाद्य सामग्री समेत 90% सामान जलकर खाक हो गया।
आग से लाखों का नुकसान हुआ, लेकिन किसी भी जनहानि की खबर नहीं है। नगर परिषद अमरकंटक महज 50 मीटर दूर होने के बावजूद फायर ब्रिगेड देर से पहुंची, जिससे दुकानदारों में भारी आक्रोश देखा गया। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक सब कुछ राख हो चुका था।