नई दिल्ली:– फोन हैक होने के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा. साइबर हैकर्स आपके फोन में घुसकर आपकी प्राइवेट जानकारी चुरा सकते हैं, आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच सकते हैं, और यहां तक कि आपके फोन का इस्तेमाल आपकी जासूसी करने के लिए भी कर सकते हैं. क्या आप जानते हैं कि महज एक छोटी सी ‘बत्ती’ के जलने से आपको पता चल जाएगा कि फोन हैक हो गया है? आइए ऐसे ही तरीकों के बारे में बात करते हैं.
आप स्मार्टफोन चलाते हैं, लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि आपका स्मार्टफोन हैक हो गया है या नहीं? ये पता लगाने के कुछ आसान तरीके हैं. इन तरीकों से आप अपने फोन की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को चेक कर सकते हैं.
फोन हैक होने के 5 संकेत
यहां 5 ऐसे संकेत हैं जो बता सकते हैं कि आपका फोन हैक हो गया है-
अजीब एड और पॉप अप: अगर आपके फोन पर अचानक से अजीब-अजीब एडवर्टाइजमेंट आने लगें, खासकर जब आप इंटरनेट ब्राउज कर रहे हों, तो सावधान हो जाएं. ये एक संकेत हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया है.
डेटा यूसेज का अचानक बढ़ना: अगर आपने फोन का इस्तेमाल पहले जैसा ही किया है, लेकिन अचानक से आपका डेटा का खर्च बहुत ज्यादा बढ़ गया है, तो हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया हो.
अचानक नए ऐप्स का दिखना: अगर आपके फोन में अचानक से ऐसे ऐप्स आ गए हैं जो आपने खुद डाउनलोड नहीं किए हैं, तो ये भी एक खतरे का संकेत हो सकता है. ये ऐप्स आपके फोन में मैलवेयर डाल सकते हैं, जिससे हैकर आपकी जानकारी चुरा सकते हैं.
बैटरी का तेजी से खत्म होना: आप फोन का इस्तेमाल पहले की तरह ही कर रहे हैं, लेकिन बैटरी तुरंत खत्म हो रही है. अगर आपके साथ इस तरह का मामला आता है, तो समझ जाएं कि हो सकता है आपका फोन हैक हो गया हो.
कैमरा की बत्ती जलना: यही वो संकेत है, जिसके बारे में हमने शुरू में जिक्र किया. जब आप अपने फोन का कैमरा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उसकी कैमरा की ‘बत्ती’ जल रही है, तो यह एक बहुत बड़ा संकेत है कि आपका फोन हैक हो गया है.
ऐसा हो सकता है कि किसी हैकर ने आपके फोन में स्पाइवेयर डाल दिया हो, जिससे वो आपके फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके आपकी जासूसी कर रहा हो.
फोन हैक हो जाए तो क्या करें?
अगर आपको लगता है कि आपका फोन हैक हो गया है, तो तुरंत उसका पासवर्ड चेंज कर दें. इसके अलावा जितने भी अजीब और अनजान ऐप्स आपको नजर आ रहे हैं, उन्हें अनइंस्टॉल कर दें. इसके बाद फोन को फैक्टरी रीसेट जरूर करें.