
चेन्नई: तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. एक उत्सव के दौरान यहां मंदिर का रथ बिजली के तार से टकरा गया. ऐसे में करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई. इसमें दो बच्चे भी शामिल हैं.कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालु मंदिर के रथ को सड़कों से खींच रहे थे,
तभी रथ को घुमाते समय एक बिजली का तार उसमें फंस गया. इससे 2 बच्चों समेत 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में घायल हुए कई अन्य लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा हैपुलिस के अनुसार रथ यात्रा के दौरान लोग एक ‘हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन’ के संपर्क में आ गए थे। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।यह दुखद घटना कलीमेदु के समीप बुधवार तड़के हुई जब अप्पार मंदिर की रथयात्रा निकाली जा रही थी
। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रथ को मोड़ा जा रहा था और इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के एक तार के संपर्क में आ गया,जिससे रथ में मौजूद लोगों को करंट लग गया।घटना में घायल हुए तीन लोगों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।