सोशल:- इस वीडियो को देखकर जहां बहुत से यूजर्स लिख रहे हैं कि कौन लोग हैं ये, और कहां से आते हैं। जबकि इसे पोस्ट करने वाले यूजर ने लिखा कि यही वजह है कि जो महिलाएं पुरुषों से ज्यादा जीती हैं। बता दें, इस क्लिप को इंस्टाग्राम पेज ने 24 दिसंबर को पोस्ट किया था, जिसे अब 2 लाख 87 हजार से अधिक व्यूज और 13 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
हालांकि, यह वीडियो कहां का है और कब शूट किया गया था। इसकी पुष्टी नहीं हुई है। लेकिन इसे देखकर यूजर्स को हंसी जरूर आ रही है। इस वीडियो हम देख सकते हैं कि एक शख्स मगरमच्छ के गेटअप में है। वह प्रैंक वीडियो के लिए असली मगरमच्छ के पास जाता है और उसे छेड़ने लगता है। कभी उसका पैर पकड़ता है, तो कभी उसे डराने की कोशिश करता है। हालांकि, गजब तो तब हो जाता है जब असली महमच्छ डरकर पानी में चला जाता है। वह शख्स पर अटैक नहीं करता।