बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के अनेकल स्थित अट्टीबेले में एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं दुकान मालिक समेत 4 अन्य लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से एक की हालत गंभीर है, जिसे दूसरे अस्पताल में रिफर कर दिया गया है।
बता दें कि घटना तब हुई जब आगामी दिवाली के मद्देनजर एक मालवाहक वाहन से अट्टीबेले मुख्य सड़क पर स्थित रामास्वामी रेड्डी के गोदाम में पटाखे उतारे जा रहे थे। तभी अचानक पटाखों में विस्फोट हो गया और देखते ही देखते आग लग गई। इससे पटाखों से भरे डिब्बे जलकर खाक हो गए और गोदाम के अन्य हिस्सों में भी खड़ी 4 गाड़ियां भी जल गईं। मौके पर 5 दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया और आग पर काबू पा लिया गया।