रायपुर। दिवाली की रात राजधानी रायपुर के गोलबाजार स्थित एक चार मंजिला स्मारिका दुकान में भीषण आग लग गई। आगजनी में एक कारोबारी की लाखों पाउंड की संपत्ति जलकर खाक हो गई. आसपास के लोगों को संदेह है कि आग लगने का कारण कोई पटाखा है जो टूटी खिड़की से अंदर आया है। हालांकि, आग लगने का सही कारण पता नहीं चल सका है। व्यापारियों ने गोलबाजार पुलिस से भी मुलाकात कर शीघ्र जांच की मांग की। पुलिस के मुताबिक, गोलबाजार स्थित पूजा गिफ्ट शॉप में देर रात आग लग गई। इस उपहार की दुकान में चार मंजिल हैं।
बताया जा रहा है कि आग पहली मंजिल पर लगी। जो ऊपर की ओर फैलते हुए चौथी मंजिल तक पहुंच गई. आज आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें दूर से देखा जा सकता था. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में दहशत मच गई। कथित तौर पर स्टोर में बड़ी मात्रा में कार्डबोर्ड और प्लास्टिक का सामान था। इन वस्तुओं में आग लगते ही आग भड़क उठी और चारों ओर फैल गई। गत्ते के डिब्बे होने के कारण आग तेजी से फैली और ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई।
आग लगभग 12:30 बजे लगी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जन सूचना के मुताबिक मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंचीं और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।