** कोरबा/ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक यातायात नेहा वर्मा,उप पुलिस अधीक्षक यातायात बेनेडिक्ट मिंज द्वारा शहर में यातायात का दबाव, ट्रैफिक जाम प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर ऑटो संघ अध्यक्ष आज़म ख़ान,उपाध्यक्ष पंकज तिवारी एवं अन्य के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में मीटिंग लिया गया। जिसमें समस्त ई-रिक्शा,ऑटो चालकों को यूनिक नंबर लिखवाने, चौक-चौराहों व बाजार के अंदर बेतरतीब वाहन नही खड़ी करने, क्षमता से अधिक सवारी नही बिठाने, शहर में निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहन पार्किंग करने,प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन नही चलाने,चालक के बगल में सवारी नही बिठाने,रेड सिग्नल जम्प नहीं करने,शराब पीकर वाहन न चलाने,वाहन संबंधी सम्पूर्ण दस्तावेज पूर्ण कराने हिदायत दिया गया। साथ ही स्कूल में चल रहे ऑटो में ग्रिल लगवाने,चालकों के द्वारा वर्दी सदैव धारण करने, सभी चालकों का चरित्र सत्यापन कराने और आपातकालीन नंबर को ऑटो में चस्पा करने के संबंध में ऑटो संघ को बताया गया। कोरबा ऑटो संघ को समझाइश दी गई चौक-चौराहों कि अंधे मोड़, तिराहा चौक रेलवे क्रासिंग मोड़ और बुधवारी बाज़ार के पास ऑटो को अनावश्यक खड़ा ना किया जाए। ताकि यातायात दुर्घटना को नियंत्रित किया जा सके। यातायात पुलिस कोरबा की सभी वाहन चालकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, सड़क दुर्घटना से बचे एवं सुरक्षित रहें।