नई दिल्ली:- चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, बुधवार सुबह 7:58 बजे ताइवान के हुलिएन के पास समुद्री क्षेत्र में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सुनाम.
ताइवान के शेयरों में 0.5% की आई गिरावट
ताइवान में आए भूकंप का असर एशियाई शेयरों पर भी नजर आ रहा है. भूंकप के बाद ताइवान के शेयरों में 0.5% की गिरावट दर्ज की गई है.
26 इमारतें हो चुकी हैं जमींदोज
ताइवान में भूकंप की चपेट में आने से अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. यही नहीं बताया जा रहा है कि 26 इमारतें भी जमींदोज हो गई हैं. 20 लोग अभी भी बुरी तरह से फंसे हुए हैं. उन्हें निकाले जाने का प्रयास जारी है.
मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 4
ताइवान में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. वहीं घायलों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. खोज अभियान अभी भी जारी है.
फिलीपींस ने जारी की चेतावनी, समुद्र तटीय क्षेत्रों को जल्द खाली कर दें लोग
ताइवान में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद फिलीपींस ने ‘ऊंची सुनामी लहरों’ की चेतावनी दी है. सरकार की तरफ से तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से आव्हान किया गया है कि वह जल्द से जल्द अपने घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.