नई दिल्ली. विस्को ट्रेड एसोसिएट्स (Visco Trade Associates) के शेयरों ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. एक समय पर इस शेयर की कीमत 3 रुपये हुआ करती थी लेकिन आज यह 100 रुपये के पार पहुंच गया है. इस कंपनी ने 3 साल में 2900 परसेंट का रिटर्न दिया है. केवल 1 साल में ये शेयर 390 फीसदी बढ़ चुका है.1 नवंबर को इस शेयर की कीमत बीएसई पर 100.80 रुपये थी. 3 साल पहले यह 3 रुपये में मिल रहा था. यानी 3 साल में इसके निवेशकों को 2900 फीसदी का रिटर्न मिला है. मनीकंट्रोल के अनुसार, अगर किसी ने इस स्टॉक में तब 20,000 रुपये लगाए होते तो आज उसका निवेश बढ़कर 6 लाख रुपये हो गया होता. वहीं, 50,000 रुपये लगाने वाले के पास केवल एक इस स्टॉक से 15 लाख रुपये का फंड बन गया होता.
ये भी पढ़ें- Bullet Train : 20 में से 12 नदी पुल बनकर तैयार, जल्द बुलेट ट्रेन चलाने NHSRCL ने दिन-रात किया एकसंबंधित खबरेंगिरने का नाम नहीं ले रहा ये शेयर, 10 महीने में 400 फीसदी चढ़ागिरने का नाम नहीं ले रहा ये शेयर, 10 महीने में 400 फीसदी चढ़ाNTPC Green Energy IPO में पैसा लगाने से पहले देख लें उससे जुड़ी सारी डिटेलNTPC Green Energy IPO में पैसा लगाने से पहले देख लें उससे जुड़ी सारी डिटेलStock Market : शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों का मोहभंग, बने बिकवालStock Market : शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों का मोहभंग, बने बिकवालIPO मार्केट में बना रिकॉर्ड, 2024 में कंपनियों ने अब तक जुटाए 1.22 लाख करोड़IPO मार्केट में बना रिकॉर्ड, 2024 में कंपनियों ने अब तक जुटाए 1.22 लाख करोड़ शेयरों का प्रदर्शनविस्को ट्रेड एसोसिएट्स का शेयर पिछले 1 साल में 389 फीसदी बढ़ा है. वहीं. इस साल अब तक ये शेयर 236 परसेंट ऊपर गया है. इसका 52 हफ्तों का हाई 108.37 रुपये है तो इस शेयर ने 20 सितंबर 2024 को छुआ था. कंपनी की स्थापना 1983 में हुई थी और इसका मार्केट कैप आज 242 करोड़ रुपये है. कंपनी में करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है.कंपनी के वित्तीय नतीजेविस्को ट्रेड एसोसिएट्स का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में वार्षिक आधार पर 67 फीसदी से ज्यादा घटकर 22.53 करोड़ रुपये पर आ गया है. जबकि एक साल पहले यह करीब 70 करोड़ रुपये था. कंपनी का मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 32 फीसदी बढ़कर 10.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.