
रिपोर्ट रवि गोस्वामी सीतापुर सरगुजा
सरगुजा/सीतापुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय ज़िला पंचायत अम्बिकापुर एवं आदरणीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जनपद पंचायत सीतापुर के द्वारा ग्राम पंचायत ढोंढागांव एवं खडादोरना ( मंगरेलगढ़ परिसर ) के गौठान का निरीक्षण किया गया एवं मंगरेलगढ़ परिसर में स्थित छात्रावश के बच्चों से उन्हें होने वाली समाश्याओ के संबंद्ध में बात चीत की।

गौठान के भ्रमण के समय वेर्मिकम्पोस्ट खाद के छनाई हेतु आदेशित किया एवं गौठान में कार्यरत दीदीयों को अन्य कार्य जैसे बटेर पालन, मुर्गी पालन एवं मछली पालन के फायदे को समझते हुए गौठान की अधिक से अधिक आय बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया।
