मध्यप्रदेश। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी संदेश में कुल 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा गया है कि ‘इस बार चलेगी झाड़ू.’ आप की दूसरी लिस्ट में इंदौर-1 सीट पर आप की तरफ से अनुराग यादव उम्मीदवार होंगे, बीजेपी ने यहां से राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है. सीधी विधानसभा सीट पर आप ने आनंद मंगल सिंह को मैदान में उतारा है, इस सीट पर बीजेपी ने रीति पाठक को मैदान में उतारा है.
आप ने पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों का किया था ऐलान
इससे पहले आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीते 8 सितंबर को पहली लिस्ट जारी की थी. आप ने पहली लिस्ट प्रदेश 230 विधानसभा सीटों में से 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था. इस लिस्ट पार्टी ने जिन 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, उनमें से पांच सीटें ऐसी थी जिस पर पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया था. जबकि शेष पांच सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी ने कब्जा जमाया था. आम आदमी पार्टी पहली बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई कर रही है. वर्तमान में आप की दो राज्यों, जिनमें राजधानी दिल्ली और पंजाब में सरकार है.