नई दिल्ली:- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हो रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम को फाइनल करने को लेकर भी संभावना जताई जा रही है. पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर सकती है.
इससे पहले भी आम आदमी पार्टी प्रत्येक चुनाव में प्रत्याशियों का नाम सबसे पहले जारी करती रही है. ताकि वह अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू कर सकें. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी में कांग्रेस व भाजपा के कई नेता शामिल हुए हैं इसके पूरे आसार है कि इनमें से कुछ को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया जाए. आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने पीएसी मीटिंग बुलाई जाने की पुष्टि की है और कहा है कि यह मीटिंग दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर होगी.
आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की इससे पहले हुई मीटिंग में पार्टी के तीन बड़े नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया तथा सत्येंद्र जैन हिस्सा नहीं ले पाए थे. लेकिन इस बार पार्टी के सभी शीर्ष नेता बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा मीटिंग में शामिल होने वालों में राघव चड्ढा, भगवंत मान, आतिशी, संदीप पाठक, गोपाल राय के नाम प्रमुख हैं.
आम आदमी पार्टी की पीएसी के मेंबर –
अरविंद केजरीवाल
मनीष सिसोदिया
संजय सिंह
दुर्गेश पाठक
आतिशी
गोपाल राय
इमरान हुसैन
राघव चड्ढा
राखी बिडलान
पंकज गुप्ता
एनडी गुप्ता